भाजपा महामंत्री विजय शर्मा का विद्युत विभाग को चेतावनी…बिल में सुधार नहीं तो होगा आंदोलन…
भाजपा शासनकाल के दौरान बीपीएल परिवारों के घरों में बिजली पहुंचाने के लिए शुरू की गयी एकल बत्ती कनेक्शन योजना अब लोगो के लिए मुसीबत बन गयी। जिले में कई ऐसे एकल बत्ती कनेक्शनधारी सामने आए है जिनका भारी भरकम बिल आया है। इतना बिल जमा करना अब इन लोगो के लिए मुसीबत बन गया है ।पीड़ित ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा को अपना दुखड़ा सुनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें घर एकल बत्ती कनेक्शन लगा हुआ, बिजली की खपत भी कम है, बिल भी समय पर जमा करते है उसके बाद भी उनका बिल बहुत ज्यादा आया है। इसे जमा कर पाना उनके लिए बहुत मुश्किल है।विजय शर्मा ने मीडिया को बताया कि जिले में ऐसे एक-दो ग्रामीण नही बल्कि हजारों की संख्या में है। प्रत्येक गांव में 20 से 30 एकल बत्ती कनेक्शनधारी ग्रामीण ऐसे है जिनका भारी भरकम बिल आया है। कुछ ग्रामीणों के तो लाइन भी काट दी गयी है। ग्रामीण अंधेरे में रहने पर मजबूर है।भाजपा नेता विजय शर्मा ने इसे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई है और अधिकारी मनमानी करने पर उतारू है। जिसका खामियाजा गरीब, मजदूर और आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की मगर कोई संतोषजनक जवाब नही मिला।