News Ads
विकासखंड पंडरिया के ग्राम अमलीमालगी मे आज अचानक एक बजे पैरावट मे आग लग गई जिसकी जानकारी गांव वालों ने दामापुर चौकी को दी पैरावट मे लगी आग धीरे उग्र रूप ले लिया और सभी पैरावट जलकर राख में तब्दील हो गया लगभग छह टेकटर पैरावट इस आग में तबाह हो गया फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दिया गया था लेकिन पांच घंटे के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंची जब पहुंची तो पूरा परावाट जल चुका था किसान सुरेन्द्र खांडे मनाराम साहू साहेब लाल तुलसी साहू कि है।