प्रदेश में कोरोना के 439 नए संक्रमित मिले 3 संक्रमितों की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि रोजाना सामने आती है।कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण नही पाया गया है।कोरोना संक्रमण में नियंत्रण पाने में लंबी अवधि भी लग सकता है।बता दें प्रदेश में बुधवार काे कोरोना के 439 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 96 पॉजिटिव केस शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में 3 मौतें हुई हैं। इस बीच पिछले एक हफ्ते से रायपुर जिले में एक बार फिर कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

रायपुर में जनवरी की 16 तारीख को एक्टिव मरीज कम होकर 1800 पर पहुंच चुके थे। लेकिन पिछले एक हफ्ते में मरीजों की संख्या बढ़ने से फिर आंकड़ा 1900 के पार पहुंच गया है। हालांकि जनवरी की शुरूआत में रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 39 सौ से ज्यादा थी। जबकि अन्य जिलों में एक्टिव केस में लगातार कमी हो रही है। इन जिलों में अब सौ से भी कम एक्टिव मरीज रह गए हैं। प्रदेश में सबसे कम एक्टिव मरीज दंतेवाड़ा में हैं, जहां अब 5 से भी कम मरीज इलाज करवा रहे हैं, जबकि बीजापुर में एक्टिव केस दस से भी कम हैं। यही नहीं, प्रदेश में अब बाहरी राज्यों से आकर इलाज करवाने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी घटी है। प्रदेश में अब इस श्रेणी में केवल 18 ही एक्टिव केस हैं।