भालू का बढ़ता आतंग काम पर जा रहे देवरानी जेठानी पर किया प्राणघातक हमला

प्रदेश के जंगल क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा प्राणघातक घटनाओं को अंजाम देने का मामला सामने आते रहता है।जहां जंगली जानवर लोगो को भारी नुकसान पहुचाते है। ऐसा ही मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का है। जहां भालू ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। इस दौरान भालू ने एक महिला की आंख निकाल ली। जबकि दूसरे की पीठ पर वार किया। इस दौरान महिलाओं ने मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर लोग पहुंचे तो भालू वहां से भाग गया। भालू के हमले में घायल दोनों महिलाओं की हालत गंभीर हैं। उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना गौरेला क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि ग्राम देवगवा पंचायत बदरौडी निवासी लीलावती यादव और ब्रिस्पतिया यादव दोनों रिश्ते में देवरानी और जेठानी हैं। वह रोज की तरह अपने काम पर उमरिया गांव जा रही थीं। इसी दौरान दोपहर में अचानक भालू ने हमला कर दिया। भालू ने लीलावती के चेहरे पर पंजा मारा जिसके चलते उनकी एक आंख बाहर निकल आई। इस दौरान ब्रिस्पतिया जान बचाकर भागी तो भालू ने उसकी पीठ पर हमला कर दिया।