राजधानी में दिखेगा यातायात पुलिस का नया अंदाज,महिलाओं की सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जनता को करेंगे जागरूक

राजधानी में यातायात पुलिस का नया अंदाज लोगो के सामने आएगा।आज यातायात पुलिस द्वारा
वाहन गतिविधियों एवं वाहनों पर होने वाले अपराधों
से सबंधित आवश्यक जानकारी देंगे।यातायात पुलिस द्वारा आज होने वाला यह कार्य विशेष होने वाला है।
बता दे राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब तथा अन्य चौकों पर यातायात पुलिस आज कुछ नए अंदाज में नज़र आएंगे।पूरे देश मे चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 पर आज शाम 4.30 यह विशेष कार्य होगा।जिसमें यातायात पुलिस का विशेष अंदाज लोगो के सामने आएगा। मानो बॉलीवुड का कोई एक्शन सीन शूट किया जा रहा हो । बताया जा रहा है, कि सेल्फ डिफेंस एक्सपोर्ट हर्षा साहू द्वारा क्रेन पर चढ़कर स्टंट किया जाएगा । साथ ही ऑटो ,ओला, कैब आदि में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानीयों से बचाव पर भी विशेष संदेश दिया जाएगा।

यातयात पुलिस द्वारा होने वाला यह कार्यक्रम एडिशनल एस.पी एम आर मंडावी ,डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन पर होगा।यातायात पुलिस के स्टंट सहयोगी होंगे डांसिंग कॉप मोहसिन शेख व अन्य सिपाही।इस कार्यक्रम में लोगो को वाहन चलाते समय ध्यान रखी जाने वाली सावधानियों के साथ – साथ यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों अर्थात जय स्तंभ चौक मरीन ड्राइव ,बूढ़ा तालाब और अन्य चौकों पर किया जाएगा ।