दिल्ली में आप का छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्टेट कमिटी का बैठक हुआ संपन्न
IDP24 न्यूज संवाददाता अंतागढ़

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्टेट कमिटी का लिया बैठक,अन्तागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व यूथ के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तराम सलाम व प्रदेश संयोजक कोमल हूपेंडी हुए शामिल।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक कोमल हुपेंडी के साथ प्रदेश के स्टेट कमिटि ने दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व छत्तीसगढ़ के प्रभारी & दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के साथ विस्तृत चर्चा की।
दिल्ली में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य,
आम आदमी पार्टी की आगामी रणनीति व संगठन के बारे में चर्चा की गई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शीघ्र ही छत्तीसगढ़ आने की बात भी कही तथा उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली में किया हुआ काम आज देश के हर राज्य के कोने-कोने में चर्चा हो रहा।छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रकृति ने सब कुछ दिया है, लेकिन जितने भी सरकारें रही है,उन सब ने प्रदेश की जनता के हित में काम नही किया है।भ्रष्टाचार खूब जमकर हो रहा।
इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
