एडी हेल्थ डॉ.के अचानक अस्पताल पहुँचने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश-जिला अस्पताल में एडी हेल्थ डा.विनीत शुक्ला को दोपहर अचानक जिला अस्पताल पहुंचे तो हड़कंप मच गया। एडी हेल्थ ने अस्पताल में कई व्यवस्थाओं को परखा। जिम्मेदारों को मरीजों के बेहतर इलाज और सभी इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए पत्राचार करने को कहा।जिला अस्पताल में सुबह से ही दो सेशन में कोरोना टीकाकरण चल रहा था। सीएमएस डा. सुशील कुमार टीकाकरण से लेकर ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों के इलाज को लेकर निगाह रखे हुए थे। दोपहर के वक्त अचानक एडी हेल्थ डा.विनीत शुक्ला जिला अस्पताल पहुंच गए। एडी हेल्थ के दौरे को लेकर अस्पताल में खलबली का माहौल बन गया।

एडी हेल्थ डॉ. अस्पताल में सफाई से लेकर मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओपीडी, इमरजेंसी और निरीक्षण करने के साथ ही लेबर रूम में भी व्यवस्थाओं को परखा। एडी हेल्थ ने कोरोना टीकाकरण का भी जायजा लिया। कर्मचारियों और फ्रंट लाइन वर्करों के बारे में जानकारी हासिल की। सीएमएस से बिंदु बार जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के साथ ही और सुधार का निर्देश दिया। एडी हेल्थ ने कहा कि जिला अस्पताल में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत के मुताबिक पत्राचार किया जाए। ताकि अस्पताल के हालात बदल सकें।

संवाददाता
मुबारक अली