पढ़ाई के लिए पिता की समझाइश बना आफत,बेटे ने किले से कूदकर जान दे दी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आत्महत्या का ऐसा मामला सामने आया है जहां पिता की बेटे को थोड़ी डॉट भारी पड़ गयी।और माता पिता ने अपने बेटे को हमेशा के लिए खो दिया।बता दे पिता की डांट से नाराज 12वीं के छात्र ने गुस्से में ग्वालियर के किले से छलांग लगा दी। करीब 50 फीट की गहराई में पत्थर पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्थर और झाड़ियों में फंसे शव को निकालने में पुलिस को एक घंटा लगा।
लोगो ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह यहां टहलने आए कुछ लोगों ने एक छात्र को छलांग लगाते देखा तो तत्काल बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस बिना देर किए किले पर पहुंची। बता दे कूदने वाला किले की दीवार और तल के बीच में करीब 50 फीट की गहराई पर पत्थरों और झाड़ियों के बीच फंसा था। तत्काल पुलिस ने नगर निगम के दमकल दस्ते को सूचना दी। पुलिस और नगर निगम के अमले ने रेस्क्यू शुरू किया। बचाव टीम छात्र तक पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की शिनाख्त हजीरा के मेजर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय छात्र साहिल राठौर के रूप में हुई।इस हादसे के बाद पूरे परिवार शोक में डूबा हुआ है।