अन्ना ने दिया अनशन की चेतावनी राजनैतिक गलियारो में मची हलचल,अन्ना को मानने पहुँचे कई दिग्गज नेता

देश के विख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे ने फिर अनशन का आगाज कर दिया है।जिसके बात देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गया है।अन्ना को मनाने के लिए आज रालेगण सिद्धि जाने वाले हैं कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, 30 जनवरी से हजारे ने अनशन का ऐलान किया है।बता दें वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने 30 जनवरी से अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि के यादव बाबा मंदिर में आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। जिसके बाद राज्य के दिग्गज नेताओं की ओर से उन्हें मनाने की कवायद जारी है। आज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अन्ना को मनाने के लिए उनके गांव रालेगण सिद्धि जाने वाले हैं। इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गिरीश महाजन अन्ना को मनाने उनके गांव गए थे।जिसके बाद भी अन्ना अपने बात पर अड़े रहे।

वही अन्ना हजारे का कहना है,कि 2018 से केंद्र सरकार से वह विनती कर रहे हैं। कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की जाएं।लेकिन सरकार ने इन मांगों को तवज्जो नहीं दी। जिस कारण 30 जनवरी से सरकार के खिलाफ उनका आमरण अनशन शुरू होगा।