महाकाल की नगरी में बड़ा ऐलान ड्रग माफिया,भू-माफिया और दादागीरी करने वालों की खैर नहीं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर डेढ़ बजे महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे।और अपराधियों को खुली चुनौती दिए।बता दें कालिदास अकादमी में दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल बांटने से पहले उन्होंने कहा की महाकाल का तीसरा नेत्र खुल गया है। ड्रग माफिया, भू-माफिया,जमीनों पर कब्जा करने वाले, दादागीरी करने वाले, बेटी-बहनों को छेड़ने वाले,चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखा देने वाले सावधान हो जाएं। उन्हें तबाह और बर्बाद करके छोड़ेंगे।अपराधी सावधान हो जाएं। कोई नहीं बचेगा।माटी में मिला दूंगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता को
अपराधियों के अत्याचार से निजात दिलाने की बात भी कही।

कहा जनता की सेवा में नही छोड़ेंगे कोई कसर
मुख्यमंत्री शिवराज ने महाकाल की नगरी में महाकाल को साक्षी मानकर कहा कि देखो भइया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। दिव्यांग भाई-बहन, किसान भाई-बहन, आम जनता ही अपनी भगवान है भइया। उसकी सेवा में यह सरकार कसर नहीं रखेगी। महाकाल महराज को साक्षी मानकर कहता हूं कि इनकी सेवा में मध्यप्रदेश की पूरी सरकार खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की आज जयंती है।