बिग बॉस की ट्रॉफी छोटी बहू ने किया अपने नाम, राहुल रहे फर्स्ट रनर-अप

6 महीने से चलते आ रहे सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस कल ऑफ एयर हो गया है इसी के साथ बिग बॉस को अपना 14 वां फाइनलिस्ट भी मिल गया। रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीज़न रुबीना दिलैक ने अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने 36 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। बता दे बिग बॉस विनर की राशि 50 लाख रुपये थी लेकिन राखी सावंत ने फाइनलिस्ट बनने के लिए जीत की राशि के 14 लाख रुपयों का इस्तेमाल किया था। रुबीना इससे पहले टीवी शो ‘छोटी बहू’ का एक चर्चित चेहरा रही हैं।
वहीं राहुल वैद्य बिग बॉस के इस सीज़न में फर्स्ट रनर-अप बने हैं लेकिन जब तक बिग बॉस 14 के विनर की घोषणा नहीं हुई थी तब तक रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया किसी की भी जीत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था। बता दे राहुल महाजन वो इससे पहले रिएलिटी शो इंडियन आयडल के पहले सीज़न में भी रनर-अप रहे थे। शो के होस्ट सलमान ख़ान ने विजेता के नाम की घोषणा करने से पहले फाइनल तक पहुंचे सभी प्रतिभागियों को विकल्प दिया कि वो 14 लाख रूपये लेकर शो छोड़कर जा सकते हैं.
सभी प्रतिभागियों को सोचकर फ़ैसला करने के लिए 30 सेकेंड का वक्त दिया गया और राखी सावंत ने सबसे पहले तय किया कि उन्हें 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़कर चले जाना है।
सलमान ख़ान ने अगले आठ महीने के भीतर अगले सीज़न के साथ लौटने का वादा किया है।