भिलाई स्टील प्लांट के कन्वर्ट में हुआ ब्लास्ट 150 मीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की गूंज

छत्तीसगढ़ भिलाई में स्थित स्टील प्लांट (BSP) के कन्वर्टर में मंगलवार को ब्लास्ट हो गया, घटना की आवाज दूर तक गूंजी।धमाके के कारण आसपास स्थित घरों में लगे शीशे भी तड़क गए।धमाका इतना जबरदस्त था,कि गूंज 150 मीटर दूर तक सुनाई दीया। कर्मचारियों ने खतरे का अंदाजा होने पर जान बचाकर भागने लगे।इस घटना का प्रभाव सेक्टर 4 में दिखाई दिया।

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में होने वाला धमाका,मेल्टिंग शॉप नंबर-2 के कन्वर्टर-A में आज सुबह करीब 5.40 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कन्वर्टर की सफाई की जा रही थी और बचे पानी को नीचे गिराया जा रहा था। इस प्रक्रिया के तहत 1500 डिग्री तक इसे घुमाया जाता है। इसी दौरान नीचे गिरे खराब मेटल के ऊपर थोड़ा सा पानी गिरा और जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके बाद वहां हड़कंप और भगदड़ मच गई।इसके बाद घटना ने 150 की दूरी तक जोरदार गूंज से अपना परिचय दिया।और 50 मीटर की दूरी पर रखी वाहन और ऑफिस पूरा धूल से ढकने लगा।