NationalUttar Pradesh
मारुति वैन में बोलेरो पिकअप की भिड़त,परिवार के तीन सदस्य हुए घायल

News Ads
उत्तर प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसके चलते तीन बहनों को चोंटे आई है।हादसे में भिड़त वाहनो का टक्कर इतना जबरदस्त था कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संभल गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र गांव कदराबाद रोड का है।जहां मारुति वैन और बोलेरो पिकप दुध वाली गाड़ी में की जबरस्त टक्कर हुई है।इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।अनिल ,डालचंद ,कुमार भती इसमें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,जहाँ इनका उपचार जारी है।इस घटना के बाद बोलेरो पिकअप दूध वाली वाहन का ड्राइवर वन कनेक्टर मौके से हुऐ फरार है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस डायल 112 पहुंच कर घायलो स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।वही फरार ड्राइवर की तलाश भी जारी है।

संवाददाता
मुबारक अली
More Article from World