मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती महिला मरीज के साथ मारपीट का मामला:आरोपी नर्स के विरुद्ध मामला दर्ज…..

अभिषेक सिंह idp24 News अम्बिकापुर- सरगुजा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के साथ नर्स के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने आरोपी नर्स के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास रहने वाली शोभा चौधरी सांस रोग से ग्रसित है।गत दिनों अचानक काम के दौरान शोभा को सांस लेने में दिक्कत आने लगी तभी उसके परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया था, जहां उसे तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया।
पीड़िता ने अपने बयान में यह बताया है,की उपचार के दौरान महिला स्टाफ नर्स ने उसके साथ काफी बदतमीजी करते हुए मारपीट की जबकि उस वक्त वह बेहोशी की हालत में थी। मारपीट करने से उसके चेहरे पर सूजन देखा जा सकता है वहीं अस्पताल अधीक्षक आरोपी इंचार्ज स्टाफ नर्स को बचाते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी मुझे उस समय ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स द्वारा दी गई थी।
अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज काफी हिंसक थी, उसने इस दौरान अपने आप को ही चोट पहुंचाने की कोशिश की। जिसकी वजह से उसे पकड़ कर रखा गया था हालांकि शिकायत के आधार पर घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी। और जो भी तथ्य सामने आयेगा उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुई है।वही अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं जिस जगह पर यह घटना हुई है, उसके अगल-बगल में भर्ती मरिजो के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जो भी आरोपी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।