छत्तीसगढ़ का “गोल्ड” निकल पड़ा दुनियां के दौरे में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने दिखाई हरि झंडी

छत्तीसगढ़ में निर्मित फ्रोजन फ़ूड प्रोडक्ट”गोल्ड”को न्यूजीलैंड के लिए रवाना किया गया।आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरि झंड़ी दिखाकर न्यूजीलैंड के लिए मार्ग दिखाया। छत्तीसगढ़ के खाद्य प्रोसेसिंग उद्योग गोयल ग्रुप द्वारा निर्मित फ्रोजन फूड प्रोडक्ट ‘‘गोल्ड‘‘ की विदेश में जाने वाली पहली कन्साइनमेंट है।धीरे-धीरे इस स्वाद के चर्चे दुनियाभर में होने की उम्मीदें है।
विदेशो में चखा जाएगा स्वाद

गोल्ड के इस प्रोडक्ट पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अत्यंत हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ का स्वाद अब विदेश में भी चखा जाएगा। राज्य के बाहर देश-विदेश में भी छत्तीसगढ़ की माटी की सौंधी महक और स्वाद का जादू और अधिक छायेगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत ठीक छः महीने पूर्व कोरोना संकटकाल में हुई थी और इतने कम समय में एक नया उत्पाद छत्तीसगढ़ से देश के बाहर न्यूजीलैंड भेजा जा रहा है।मैं इसके लिये गोयल ग्रुप ऑफ कंपनी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ । इससे छत्तीसगढ़ का नाम देश और विदेश में और अधिक रौशन होगा, यह हमारे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कम्पनी के चेयरमैन सुरेश गोयल सहित ग्रुप से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनायें दी।