Uttar Pradesh
फलदार और छायादार पेड़ों को काटे जाने की मिली शिकायत

News Ads
जनपद संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन सीनियर सैक्सन इंजीनियर कार्यालय परिसर का मामला सामने आया है।लाखो की कीमत के फलदार और छायादार पेड़ों को काटे जाने की शिकायत मिलने पर सहायक मंडल इंजीनियर के कार्यालय में पहुंचे।जिसके चलते रेल कर्मचारियों और सीनियर सेक्सन इंजीनियर मे नोक झोंक हो गई।

जिससे कारण गुस्से में सीनियर सैक्सन इंजीनियर सुखवीर सिंह कार्यलय छोड़कर भाग निकले। रेल कर्मियों ने सीनियर सेक्सन इंजीनियर पर आरोप लगाया है, की जर्जर और सूखे पेड़ो के साथ लाखो की कीमत के फलदार और छायादार पेड़ो को भी काटे जाने के लिए नीलामी कर दी गई है।चिन्हित किए गए पेड़ो को काटने के लिए रेलवे कालोनी पहुंचे मजदूरों को रेल कर्मियो ने किया बेरंग वापस भेज दिया।