पुदुच्चेरी में गिरी कांग्रेस की सरकार, मुख्यमंत्री ने सदन से किया वॉकआउट

पुदुच्चेरी। पुदुच्चेरी में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है कांग्रेस डीएमके की गठबंधन सरकार ने सत्ता खो दी है। बता दे सोमवार को विश्वासमत परीक्षण होना था लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इससे पहले ही सदन से वाकआउट कर दिया। जिसके बाद पुडुचेरी विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया है कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पुडुचेरी की नवनियुक्त उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्य मंत्री वी नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था विपक्ष के सत्तारूढ़ कांग्रेस द्रमुक गठबंधन के बहुमत होने का दावा करने के बाद उप राज्यपाल ने यह निर्देश दिया था। इसके बाद नारायणसामी बार-बार दावा कर रहे थे कि उनके पास बहुमत है उन्होंने सदन में तक कहा कि उनके पास बहुमत है लेकिन वोटिंग से पहले वह वाकआउट कर गए। बता दे पिछले हफ्ते कई विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई थी रविवार को भी दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद वी नारायणसामी के पास बस 11 विधायकों का साथ रह गया था बल्कि विपक्षी दलों के पास कुल 14 विधायक थे ऐसे में मुख्य मंत्री वी नारायणसामी के पास वाकआउट करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा।