सरकारी हेलीकॉप्टर में हुआ कपल फ़ोटोशूट, सीएम की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

रायपुर। दिनोंदिन लोगों के लिए फोटोशूट कराना एक पैशन सा बनता जा रहा है। लोग अपने हर मोमेंट को फोटो में कैप्चर करना चाहते हैं ऐसे में भला कपल्स कैसे पीछे रह सकते हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब एक कपल ने फोटोशूट कराने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर को भी नहीं बख्शा और हेलीकॉप्टर में चढ़कर इस कपल ने पोज देकर फोटोशूट कराना शुरू कर दिया। जैसे ही इस कपल का यह फोटो वायरल हुआ वैसे ही सीएम की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने शुरू हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक वायरल फ़ोटो में जो युवक नजर आ रहे हैं वह बीजेपी नेता के कोई रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है कपल का हेलीकॉप्टर पर फोटो शूट पुलिस लाइन स्थित हैंगर में हुआ है। दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने सीएम की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप लगाया है।