स्कूलों में बजेगी अब पढ़ाई की घण्टी होने वाली कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

प्रदेश में शिक्षा संस्थानों की कक्षाओं में लगे तालों को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई है।हाई और हाई सेकेंडरी स्कूलों के खोले जाने की बात चल रही है।हालांकि की इसका निर्णय अभी नही लिया गया है।जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होने वाली है।जिसमें स्कूली शिक्षा के लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
बता दें कोरोना संक्रमण की वजह से 11 महीनों से स्कूल कॉलेजो की कक्षाओं को बंद किया गया था।कोरोना संक्रमण की स्थिति थोड़े नियंत्रण में आने पर 13 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने के विषय मे निर्णय ले लिया जाएगा। स्कूल में जाने वाले बच्चों को कोविड-19 से बचाव के निर्देशो का पालन भी करना पड़ेगा।

हालाकि प्रशासन ने पहले से ही ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के जरिए पढ़ाई शुरू करवा दी थी। बोर्ड कक्षाओं में अभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं होनी है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों से चर्चा के बाद अधिकृत रूप से इसकी घोषणा की जाएगी। इसी दौरान सभी विभागों को भी जरूरी को-ऑर्डिनेशन के लिए कहा जाएगा। फिलहाल हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों को खोला जाएगा, जिससे बच्चे कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरत सकें। बच्चों को भी इसके बारे में खासतौर पर जानकारी दी जाएगी, जिससे वे अपने स्तर पर भी पूरी तरह सावधान रहें।