कुंडा में हुए तोड़फोड़ के प्रभावितों से मिलने पहुंचे धर्मजीत सिंह व आनंद सिंह

जिला कबीरधाम के कुंडा ग्राम पंचायत में बर्बरता पूर्वक शनिवार को छोटे छोटे ठेले, ठप्पर, फुटपाट, स्थानीय व्यापारियों के दुकानों को तोड़ दिया गया था। जिससे प्रभावितों ने कुंडा क्षेत्र के सक्रिय समाज सेवी सुरेंद्र छाबड़ा व पंडरिया क्षेत्र के युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह से सम्पर्क कर इस विषय की जानकारी दी गई।

बता दें कुंडा में दुकान तोड़ने के मामले को लेकर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के साथ सुरेंद्र सिंग छाबड़ा तुरन्त कुंडा पहुंचकर प्रभावितों के साथ मुलाकात की जिसमे पीड़ित व्यापारियों ने उनसे मिलकर अपनी आप बीती बताई उन्होंने बताया कि प्रशासन व पंचायत द्वारा बिना नोटिस बिना समय दिए मकान जगह तोड़ा गया है।

इस विषय पर विधायक धर्मजीत सिंह ने कुंडा पहुंचकर पीड़ितो से मुलाकात की व तुरन्त कबीरधाम कलेक्टर से फोन पर बात की व 23 तारिख को प्रभावित कुंडा व्यापारियों के साथ जाकर कलेक्टर से मुलाकात कर पीड़ितो को उचित सहयोग दिलाने का आश्वाशन दिया साथ ही साथ पूरे व्यापारियों के मौजूदगी में तोड़े गए दुकानों को देखा।
संवाददाता
प्रवीण टाइगर