घायलों की मदद करने पहुँची डायल 112 ने बढ़ाई परेशानी,गाड़ी को धक्के लगाने लगे लोग

उत्तरप्रदेश में पुलिस को हाईटैक करने को कोशिश जारी हैं,मगर पुलिस की गाड़ियां अब भी धक्के खाते देखी जा सकती हैं।संभल में घायलों की मदद को पहुंची डायल 112 ने आज बीमार होकर किरकिरी कराई है। धक्काखोर 112 को स्टार्ट करने को धक्के लगे हैं।

बता दे डायल 112 में धक्के की ये तस्वीर रजपुरा थाना के केसरपुर तिराहा की है।जहां रोडवेज और ट्रक में कोहरे के बीच एक्सीडेंट हुआ था।डायल 112 भी मदद को पहुंची।मगर ये क्या 112 खुद बीमार हो गई और स्टार्ट नहीं हुई ।फिर क्या था खाकी और आम ने बीमार 112 को स्टार्ट करने को धक्के लगाए।112 में धक्के की तस्वीर जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वहीं इस तस्वीर ने पुलिस की पुरानी गाड़ियों में पुराने धक्कों की जहां एक बार फिर याद दिला दी है।वहीं हाईटैक पुलिसिंग के दाबे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.वजह जो भी तकनीकी खामी,मेंटिनेंस का अभाव ये बात अलग है।