नशे में चूर युवकों की गाड़ी डिवाइडर से टकराई मौके पर एक कि मौत तीन घायल

राजधानी में सड़क हादसे मानो निरन्तरता बना ली है।
आय दिन सड़क हादसों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर
मिलती रहती है।और सबसे ज्यादा होने वाले सड़क हादसों में अनियंत्रित रफ्तार और अत्यधिक मादक पदार्थों के सेवन के कारण होता है।राजधानी में देर रात सड़क हादसे का मामला सामने आया है।बता दें राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड में तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

वही कार में 4 युवक सवार थे।चार युवकों से भरी कार की रफ्तार भी तेज थी।बताया जा रहा है, की चारो युवक ने शराब का सेवन किया था।क्योंकि कार में शराब की बोतले और गिलास भी मिले है।इस पूरे हादसे में कमल विहार निवासी सुदर्शन सिंह यादव नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।इस घटना की जानकारी मिलने पर 108 को सूचित किया गया।बरहाल तीनो युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया।
