बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बिजली उपलब्ध नही होने से किसानों की सूखने लगी फसल

उत्तर प्रदेश के किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।प्रदेश के जनपद संभल के तहसील चन्दौसी छेत्र के विजली फिटर बहजोई का मामला सामने आया है।जहाँ बिजली की आपूर्ति न होने के कारण किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।दिन के पूरे 24 घंटे में 2 घंटे किसानों को मिल रही है।
वही बिजली ना मिलने के कारण किसानों की फसल सूखकर तबाह हो रही है।और टुवैल वालों से लिया जा रहा है।पूरी साल का बिजली बिल लेकर आज गांव बहरौली ताहरपुर के सभी ग्रामीण इकट्ठा हो कर बिजली घर का घेराव किया उसके बाद में जिला अधिकारी महोदय सम्भल को एक सिकायती पत्र दिए। इस पर जिला अधिकारी ने ग्रामीणों को बिजली बढ़ाने का अस्वासन दिया है।


किसानों को बिजली के बिना फसल से सबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है।वही विभागों की लापरवाही से किसान और भी निराश हो गए।ऐसे में किसानों की समस्या कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है।
संवाददाता
मुबारक अली