अंधविश्वास के चलते बहु ने चढ़ाई दिव्यांग ससुर की बलि

देश में अंधविश्वास के चलते न जाने कितनों की बलि चढ़ी है।सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तब होती है जब अंधविश्वास के पुजारी हमारे अपने होते है।अंधविश्वास की काली मानसिकता भारतीय समाज के बहुत से लोगो में होती है।तंत्र मंत्र के चलते हत्या का दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश के कौशाबी जिले से आया है। जहां एक बहू ने अपने ही ससुर को अंधविश्वास की बलि चढ़ा दी। पूरा मामला जिला के सराय अकिल इलाके की है।जहां बीते दिनों एक दिव्यांग बुजुर्ग की हत्या हो गई थी। कराबाद गौहाली गांव में गुरुवार की रात घर के बाहर सो रहे दिव्यांग बुजुर्ग भगवान दास की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग पड़ोस के गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।दिव्यांग बुजुर्ग को अकेला पा कर हत्या कर दी थी।
दूसरी सुबह जब परिजनों वापस घर लौटे तो घटना के बारे में पता चला।और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस द्वारा जांच शुरू की तो उसे मृतक बुजुर्ग के बहु पर शक हुआ। आपको बता दें कि घटनास्थल पर मिले पूजा-पाठ के सामग्री से पुलिस को बलि दिए जाने की भनक हुई।इस पूरे घटना को अंजाम देने वाली अंधविश्वासी बहु अपने ही दिव्यांग ससुर की हत्या कर दी।आरोपी बहन का कहना है, की तंत्र-मंत्र क्रियाओं की सिद्धि के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बहू को न्यायिक हिरासत ले लिया गया है।