चिकन खाना कहीं आपको ना पड़ जाए महंगा, बर्ड फ्लू ने कसा मुर्गियों पर शिकंजा

कोरोना के बाद अब देश के कई हिस्सों में इस वक्त बर्ड फ्लू ने कहर मचा रखा है, कोरोना का डर अभी लोगों के मन से गया ही नहीं था कि अब उसकी जगह बर्ड फ्लू ने ले लिया है कोरोना के बाद अब पंक्षियों से भी इंसानों को खतरा होने लगा है। वही अब प्रदेश में लगातार कौओं, मुर्गियों और अब कोयल के मरने की भी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है ऐसे में अब बर्ड फ्लू के आने के बाद लोगों के मन में बस यही सवाल है कि क्या इस समय चिकन या अंडे का सेवन सही है। इसे लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक चिकन या अंडा खाना आपके लिए सही है या गलत चलिए डालते है उनकी बातों पर एक नजर
विशेषज्ञों की माने तो इस समय लोगों को चिकन या अंडा खाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी फार्म में या मुर्गी दुकान न जाना इस वक्त लोगों के लिए अधिक फायदेमंद है। अंडा या चिकन खाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि वो अच्छी तरीके से कुक किया गया हो। बाहर से मीट लाने के बाद हाथों को अच्छे से धोना न भूलें।
बर्ड फ्लू से इंसानों को है ज्यादा खतरा
अगर आपका पोल्ट्री का काम है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये बीमारी पंक्षियों से इंसानों में बहुत आराम से जा सकती है. सफाई का खास ध्यान दें. पोल्ट्री फार्म में जाने पर या पंक्षियों के संपर्क में आने पर अचानक सर्दी, जुकाम या खांसी आदि हो तो ये बर्ड फ्लू के लक्ष्ण हैं. कोरोना काल में इन लक्ष्णों पर ध्यान देना और भी जरूरी है. किसी भी तरह की समस्या पर डॉक्टरों से संपर्क करें।
केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर पक्षियों की मौत पर नजर रखने की दी सलाह
वैसे बता दें कि इस समय बर्ड फ्लू की दस्तक से पूरे भारत में डर का माहौल है. बात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। अपने एडवाइजरी में राज्यों को अलर्ट करते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को पक्षियों की संदिग्ध मौत पर नजर रखने के लिए कहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावित राज्यों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।