इस अभिनेता से पूछताछ करने पहुँची ED,कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने घर पर की थी रेड

बॉलीवुड के कई सितारों पर प्रवर्तन निदेशालय का खतरा मंडराने लगा है।प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता अरमान जैन से पूछताछ करने ऑफिस पहुंची थी।अरमान जैन बॉलीवुड के कपूर फैमिली के करीबी है।इस अभिनेता से टॉप सिक्योरिटी ग्रुप के 175 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे हैं। विहाग सार्निक से उनके कथित संबंधों की वजह से उनका नाम इस केस में सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय पहले भी इनसे पूछताछ करना चाहते थे।

175 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय अरमान जैन से 11 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे निजी वजहों का हवाला देकर पूछताछ में शामिल नहीं हुए।राजीव कपूर रिश्ते में अरमान जैन के मामा लगते थे।जिनके निधन के दिन प्रवर्तन निदेशालय नेअरमान के घर पर छापेमारी भी की थी। जांच के दौरान ED को टॉप सिक्योरिटी ग्रुप से अरमान जैन के जुड़े होने के सबूत मिले थे।जइसके इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया।