मेढ़की,बघमरा सहित एक दर्जन गांवों में 17 घण्टे से बन्द रहा बिजली,आमजन को हुई परेशानी

बालोद iDP24 न्यूज:-जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढ़की बधमरा सहित दर्जनों गांवों में 17 धंटे तक बिजली बंद रही। गुरुवार की रात 9 से लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बिजली आई जिसके कारण ग्रामीणों को रात के अंधेरे में रहकर और गर्मी व मच्छरों के आतंक से परेशान रहे। वही विभाग द्वारा बिजली तार टूटने के कारण बिजली बंद होने की बाते कहि जा रही हैं। 17 धंटे तक बिजली बंद होने से ग्रामीण खासे परेशान हो गए है, वहीं बिजली नहीं होने के कारण बोर बंद हो गया जिससे नलों में पानी नही आ रहा था इसके वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। ग्रामीण अंचलों मे गुरुवार की रात को बिजली बंद होने से ग्रामीणों को गर्मी व मच्छर के कारण रात भर नही सो पाए थे, दिन हो रात में भी घंटों बिजली गुल रहती है। जबकि न आंधी तूफान आ रहा है और न ही बारिश हो रही है। उसके बाद भी बार-बार बिजली गुल होना गंभीर समस्या बन गया। एक ओर छत्तीसगढ़ बिजली में सरप्लस है उसके बाद भी अंचल में अघोषित बिजली कटौती। अंचल में बिजली कटौती से पानी की भी समस्या निर्मित हो जा रही है। सुबह-सुबह बिजली गुल होने से पेयजल एवं नित्यकर्मों के लिए पानी की समस्या गंभीर रूप से बनी हुई हैं। विद्युत कार्यालय में कोई जवाबदार अधिकारी नहीं रहते और मिलते भी है तो हमेशा की तरह लोड सेटिंग का कारण बताते हैं या फिर ऊपर से बंद है बताते है,