जिले में हाथियों का आतंग,गार्डन में हुई तोड़फोड़ करोड़ो रूपये का हुआ नुकसान

प्रदेश के धमतरी जिले में हाथियों का आतंक बना हुआ है।शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गंगरेल के क्षेत्र में हाथियों ने उत्पाद मचा रखा है।जिससे आसपास के ग्रामीण भी परेशान हो गए हैं।बता दें गुरुवार देर रात हाथियों ने जमकर उथल पुथल मचाया।जिससे गंगरेल डेम के गार्डन में हाथी सुबह तक तोड़फोड़ करते रहे।हाथियों के लंबे समय के उत्पात के बाद हाथियों को रोकने का प्रयास किया गया।हाथियों द्वारा उत्पाद मचाये जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग रेस्क्यू कर इस समस्या से निजात पाने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक, गंगरेल बांध के पास के गार्डन में 19 हाथियों का बड़ा दल उत्पात मचाते देखा गया।हाथियों ने करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से गार्डन को तहस नहस कर दिया। इस गार्डन की सुरक्षा में रात को दो गार्ड तैनात रहते हैं। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे 19 हाथियों के दल ने गार्डन में धावा बोल दिया। इसके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतने हाथियों को एक साथ गार्डन में उत्पात मचाते देख गार्ड भी सहम गए। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात करीब 2.30 बजे दोनों गार्डों को सुरक्षित बाहर निकाला।करीब 5 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा।