विवादित कृषि कानून को लेकर विरोध कर रहे किसानों को रोका, पुलिस प्रशासन हुई अलर्ट

जनपद सम्भल में कृषि बिल के विरोध में किसान नेताओ के आह्वान पर ट्रेन रोके जाने की आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है, सम्भल जिले के सभी रेलवे स्टेशन और रेल ट्रेक के आसपास बड़ी संख्या पुलिस ,पीएसी और जी आर पी तैनात की गई है।चंदौसी में ट्रेन रोकने के लिए कृषि मंडी में इकट्ठा हुए किसानो को पुलिस ने कृषि मंडी में ही रोक दिया है।, आंदोलनकारी किसान कृषि मंडी में कृषि बिल के विरोध में धरने पर वैठे हुए है।

दरअसल कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान नेताओ ने कृषि बिल के खिलाफ विरोध जताने के लिए ट्रेन जाम करने का ऐलान किया था । लेकिन किसानो के रेल रोकने के ऐलान को लेकर सम्भल में पुलिस प्रशासन आज सुबह से ही अलर्ट पर था।जिले के चंदौसी ,धनारी ,बबराला वहजोई रेलवे स्टेशन पर प्रशासन के निर्देश पर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस ,पीएसी और जी आर पी के जबान तैनात कर दिए गए थे ,जिसकी बजह से किसान ट्रेन रोके जाने के अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। चंदौसी में किसानो ने कृषि मंडी में इकठा होकर छपरा एक्प्रेस रोकने की कोशिश की थी।लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने किसानो को कृषि मंडी में ही रोक दिया। जिसके बाद किसानो ने कृषि मंडी में ही कृषि बिल के विरोध में धरना देकर सरकार से किसान बिल वापस लिए जाने की मांग दोहराई।

संवाददाता
मुबारक अली