प्रेम में बाधा बने पिता की बेटी ने कुल्हाड़ी से मारकर कर दी हत्या

कलयुग के प्रेमी-प्रेमिकाओं के प्यार करने का तरीका खतरे से कम नही होता।इन पर प्यार का भूत सवार हो जाये तो इनका अच्छा चाहने वाला भी इनके लिए बाधक बन जाता है।और बाधा को हटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।प्यार के लिए पिता की हत्या का एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आया है। जहाँ प्यार में रोड़ा बन रहे पिता को कुल्हाड़ी से हत्या कर मौत के घाट उतार दी गई है।इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने बेटी और उसका आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरी घटना यूपी के कौशांबी जिले सराय अकिल इलाके के सिहोरवा गांव का है।निवासी तबरेज अहमद उम्र 52 वर्ष घर में सोते समय हत्या कर दी गई थी। तबरेज की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। शुरूआती जांच में पुलिस को तबरेज की 18 वर्षीय बेटी सोमैया और उसके प्रेमी उम्र 19 वर्ष पर शक हुआ। पुलिस के मुताबिक, दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सोमैया और रेहान के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। तबरेज को सोमैया के इस रिश्ते के बारे में पता लग गया था, जिससे नाराज होकर उसने बेटी का स्कूल जाना बंद करा दिया था। इसके बावजूद दोनों गुपचुप तरीके से मिलते रहते थे। इससे नाराज होकर तबरेज अक्सर अपनी बेटी के साथ मारपीट करता था।पिता के द्वारा बंदिशें लगाए जाने पर नाराज बेटी ने पिता की निर्मम हत्या कर दी।