घर से चार किमी.दूर मिला यवुक का शव हत्या की दृष्टिकोण से हो रही है जांच

प्रदेश के भिलाई क्षेत्र में आज सुबह युवक के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।बता दें बुधवार सुबह एक पेड़ के नीचे युवक का शव पड़ा था।शरीर पर चोट और गले पर रस्सी का निशान भी दिख रहा था।मृतक युवक का घर घटना स्थल से 4 किलोमीटर की दूरी पर है।इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मोके पर पहुँच गयी।शव की शिनाख्त होने के बाद युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पूरा मामला भिलाई के उम्दा गांव का है।जहाँ बुधवार सुबह एक चरवाहे ने पेड़ के नीचे शव पड़ा देखा तो सरपंच को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करवाई और गांव के सरपंच ने युवक के शव की शिनाख्त अकलोलडीह, भिलाई-3 निवासी त्रिलोक (19) पिता रोहित चंद्राकर के रूप में की। दरसल त्रिलोक के परिजन त्रिलोक की तलाश कर रहे थे।क्योंकि त्रिलोक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था। देर रात तक त्रिलोक के घर नही लौटने परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।और सुबह बेटे की लाश देख परिजनों के होश उड़ गए।इस मामले में पुलिस का कहना है कि पेड़ से गिरकर युवक की मौत हुई है।फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।