दोस्तों ने ही लूटी दोस्त की इज्ज़त, दोस्ती के नाम पर युवती करती रही मिन्नतें

मध्यप्रदेश-दुष्कर्म का मामला सामने आया है।जहाँ दोस्तो ने ही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है।बता दें युवती को घुमाने के नाम पर युवती से सामुहिक दुष्कर्म किया गया।पूरा मामला मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट का है, जहाँ युवती के दोस्तो ने युवती को घुमाने के नाम पर दुष्कर्म को अंजाम दिया है।19 वर्षीय युवती नर्मदा जयंती पर दो दोस्तों के साथ भेड़ाघाट घूमने गई।जहाँ युवती के दोस्तों ने युवती को शराब पिलाकर नशे की हालत में गैंगरेप किया।
जानकारी के अनुसार युवती की दोस्ती लम्हेटाघाट निवासी गुलशन राजपूत और सत्यम राजपूत के साथ है।तीनो की दोस्ती काफी दिनों से चल रही है।युवकों द्वारा युवती से शुक्रवार को नर्मदा जयंती पर भेड़ाघाट घूमने जाने का आग्रह किया गया।जिसके बाद युवती विश्वास कर दोनों के साथ चली गई।फिर सत्यम और गुलशन युवती को गुलशन के घर चलने को कहा जब तीनो गुलशन के घर गए तब उस समय गुलशन के घर में कोई नहीं था। युवती के मुताबिक वहां दोनों ने खुद शराब पी और फिर युवती काे भी जबरन पिला दिया।फिर नशे के हालत में दोनो युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
बहन के साथ थाने जाकर की शिकायत
घूमने गयी युवती के बहुत देर बाद भी घर नही लौटने की वजह से परिजन चिंतित होने लगे और युवती को ढूढने लगे।युवती की बड़ी बहन ने लम्हेघाट की ओर छोटी बहन को ढूढ़ रही थी कि रास्ते मे आरोपी युवकों ने पीड़िता को रास्ते में छोड़ फरार हो गए।युवती ने बड़ी बहन से मिलने के बाद सारी घटना बया कर दी।जिसके बाद इसके बाद उसे लेकर बहन गढ़ा थाने पहुंची।