
बालों से सम्बंधित समस्याओं से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं।वजह बालो को झड़ना, रूखापन और बेजान होना साथ ही न न प्रकार की समस्या इस लिए बालो का ध्यान रखना बहुत जरूरी रहेता है।दौड़ती भागती जिंदगी में बालों का ख्याल रखने का समय नही मिलता लेकिन हम बालो के देखभाल में जरूरी काम जैसे बालो में तेल लगाना।बालो में तेल लगाते समय छोटी और जरूरी बातों का ध्यान रख कर बालों को स्वस्थ और चमकदार रख सकते।
तेल लगाने से पहले बालों को सुलझा लें
तेल लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से सुलझा लेना चाहिए। बिना कंघी किए बालों में तेल न लगाएं। तेल लगाने से पलहे बालों को सुलझाने से आपके बाल उलझकर नहीं टूटेंगे।
मालिश हल्के हाथों से करें

बालों में तेल लगाते समय मालिश हल्के हाथों से ही करनी चाहिए। जोर लगाकर सिर में मालिश करने से बाल कमजोर होने लगते हैं। जिन लोगों के बाल अधिक झड़ते हैं उन्हें बालों को छोटे- छोटे हिस्सों में बांट कर अपने बालों में तेल लगाना चाहिए।
हल्के गुनगुने तेल से मालिश करें

बालों में तेल लगाने के लिए गुनगुने तेल का ही इस्तेमाल करें। बालों में तेल हमेशा रात के समय लगाएं और सुबह अपने बालों को अच्छे से धो लें।
बालों को टाइट न बांधे

तेल लगाने के बाद बालों को टाइट नहीं बांधना चाहिए। तेल लगाने के बाद बालों को टाइट बांधने से बाल कमजोर हो सकते हैं।