सोने,चांदी के दामो में आई भारी गिरावट

वित्त मंत्री सीतारमण के बजट आने के बाद सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है।यहाँ तक वैश्विक स्तर पर भी सोने चांदी के कीमतों में भारी गिरावट आई है। वही वैश्विक दरों में आई गिरावट और बजट 2021 में आयात शुल्क कटौती की घोषणा से सोना लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।

बता दें एमसीएक्स पर आज चांदी वायदा एक फीसदी घटकर 67,848 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। गुरुवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में गिरावट दर्ज की गई।डॉलर की कीमतें बढ़ने और बॉन्ड रिटर्न में बढ़ोतरी की वजह से निवेशकों ने गोल्ड, सिल्वर से हाथ खींचे है।ग्लोबल ट्रेंड का असर घरेलू मार्केट पर पड़ा और एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.56 फीसदी यानी 269 रुपये घट कर 47,547 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर की कीमत 1.09 फीसदी यानी 745 रुपये घट कर 67,820 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।बुधवार को दिल्ली मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 232 रुपये घट कर 47,387 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई।सिल्वर की कीमत 1955 रुपये घट कर 67,605 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।