सिलेंडर के दामों में हुई भारी बढ़ोत्तरी

देश के वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद आम जनता की समस्याओं में बढ़ोतरी हुई है।
बता दें LPG सिलेंडर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, IOC ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 191 रुपये की बढोतरी की गई है। यानी 1349 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1540 रुपये में मिलेगा। एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, पांच किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 445 रुपये है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत (lpg gas cylinder price) में बढोतरी नहीं हुई है। यानी यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध होगी।

वही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए LPG सिलेंडर की कीमतें जारी कर दी हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2kg) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नई दरें 1 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि दिसंबर में IOC ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे।