BalodChattisgarhFeaturedUncategorized
शिबू नायर के एक बेहतरीन प्रयास से हमर दल्ली राजहरा बना सेल्फी जोन

News Ads
दल्ली राजहरा :-आज दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर द्वारा लगातार नगर के विकास को मद्देनजर रखते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए , नगर के सौंदर्य के लिए श्रमवीर चौक में एल.ईडी.युक्त हमर दल्ली राजहरा का बोर्ड लगवाया गया ।
ऐसे कई सारे बोर्ड अध्यक्ष शिबू नायर नगर के सौंदर्य हेतु विभिन्न स्थलों में लगवाने हेतु कार्यरत हैं ।आज लाइट लगते ही लोगों की उस स्थान में आकर सेल्फी लेने होड़ लग गई थी।