मुम्बई की सायबर विशेषज्ञ द्वारा दी गई सायबर अपराध संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

साइबर क्राइम के बढ़ते आंकड़े चौका देने वाले होते है।और हर बार नए हथकण्डे अपनाकर अपराध को अंजाम दिया जाता है।सायबर अपराध इंटरनेट की तरह ही जटिल होते जा रही है।बढ़ते सायबर अपराध को लेकर 4 फरवरी को सायबर विशेषज्ञ आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा इससे सबंधित बहुत सी जानकारियां दी गयी।बता दें पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के सभाकक्ष में आकांक्षा श्रीवास्तव सायबर विशेषज्ञ एवं सायबर अवरनेस मुम्बई द्वारा सायबर अपराध एवं सायबर संबंधी विभिन्न एप्स एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के संबंध में जानकारी दी गई।इस सेमिनार में प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू, रक्षित निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी नेवरा शरद चन्द्रा, सुश्री गोपिता बघेल सायबर विशेषज्ञ, सायबर सेल की टीम एवं रायपुर के अलग – अलग थानों के विवेचकगण उपस्थित रहें।

जनता से की अपील वेबसाइट की सत्यता जरूर परखे
आकांक्षा श्रीवास्तव ने सायबर अपराध को बढ़ावा देने वाली हमारी गलतियों के बारे में भी जानकारी दी।साथ आकांक्षा द्वारा सायबर ग्रोमिंग, फायनेंशियल फिसिंग, कैट फिसिंग, डेट फिसिंग, रिवेंज पोर्नोग्राफी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, मेट्रीमोनियल, डिजिटल फुट प्रिंट, इंस्फ्राट्रक्चर सहित कई अन्य एप्स एवं साईट्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। रायपुर पुलिस द्वारा इस तरह की सायबर संबंधी सेमिनार का भविष्य में भी आयोजन किया जाएगा। रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है। कि किसी भी वेब-साईट की सत्यता परखें बिना उसका उपयोग न करें। किसी भी कंपनी या अन्य संस्थानों के कस्टमर केयर के नंबर गूगल साईट में सर्च कर, न निकालें उस कंपनी/संस्थान के कार्यालयीन वेब-साईट में दिये गये नंबर का ही उपयोग करें। किसी भी कस्टमर केयर संस्था का नंबर 1800 से ही प्रारंभ होता है।
