Delhi-NCR
कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए 5 जिलों में 1 मार्च तक लॉकडाउन, बड़ी कोरोना के दूसरे लहर की आशंका

News Ads
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोगों में कोरोना कोरोनावायरस की तरफ लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिली। वही सरकार भी कोरोना को लेकर बनाय गए नियमों का सख्ती से पालन कराने में नाकामयाब रही जिसका नतीजा यह रहा कि एक बार फिर देश में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका बनी हुई है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर एक बार फिर कड़ाई शुरू कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। इन जिलों में अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल शामिल है। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे और निजी दफ्तरों में 15 फ़ीसदी कर्मचारी ही काम कर सकेंगे। दुकानें भी सुबह 9 से 5 के बीच में कुल सकेंगी।