गुंडागर्दी पर उतरे जेई,बदले की भावना को लेकर बिजली विभाग के जेई ने पत्रकार के घर गुंडे भेजकर करवाया हमला

संभल में गलत के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार के ऊपर समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ा है।बदले कि मंशा से पत्रकार के घर गुंडे भेजकर हमला करवाया गया।इस पूरे घटना पर पत्रकार मुबारक अली का कहना है कि मेरे गांव मऊ भूड में बिजली की व्यवस्था खराब हो गई थी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया और प्रदर्शन भी किया था।अपने हक के लिए ग्रामीणों द्वारा वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था।लेकिन जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने अखबार में लगी खबर देखी तो जेई को नोटिस दे दिया गया।नोटिस देखने के बाद बौखलाया जेई ने अपने गुंडों के साथ गांव में जाकर पत्रकार के घर पर हमला बोला मारपीट करते हुए ग्रामीणों ने गुंडों को देखा तो मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए गुंडे और जेई मौके से फरार हो गए ।

बता दें पीड़ित पत्रकार ने तत्कालीन थाना हयातनगर मैं तहरीर देकर जे ई खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।24 घंटे बीतने के बाद पुलिस की तरफ से जे ई खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।पीड़ित पत्रकार द्वारा उप जिला अधिकारी दीपेंद्र यादव से लिखित शिकायत दे कर जे ई के खिलाफ कार्यवाही को मांग की गई।
