राजधानी में एनएसयूआईयों का”छात्र किसान अधिकार मार्च”5 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन का किया घेराव

प्रदेश में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है।एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश आने के अवसर पर एनएसयूआईयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ कमरकस ली है।और केंद्र की प्रदेश के लिए अपनाने वाली दोहरी चरित्र के खिलाफ जमकर विरोध और नारेबाजी की गई।वही प्रदेश के एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में “छात्र किसान अधिकार मार्च” के नाम से पांच सूत्री मांग को लेकर राजभवन का घेराव किया गया। इस घेराव में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन एवं प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी साथ ही प्रदेश के हजारों एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल थे।
प्रमुख मांगों को लेकर राजभवन का किया घेराव
▪️ अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए।।
▪️ छत्तीसगढ़ में सीबीएससी एवं यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए।
▪️तीन काले कृषि कानून को वापस लिया जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में संभागवार नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए।
▪️छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।।
मांगे नही स्वीकार करने पर जाएंगे दिल्ली

राजभवन के घेराव करने के पीछे का कारण बताते हुए
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा,की जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है।तभी से देखा जा रहा है,कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ और छत्तीसगढ़ की सरकार के साथ दोहरा चरित्र अपना रही है।और छत्तीसगढ़ को विकास की ओर नहीं ले जाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास कर रही है।हम 5 सूत्री मांगों के साथ राजभवन आए हैं।हम राज्यपाल जी को अपना ज्ञापन सौंप रहे हैं।केंद्र छत्तीसगढ़ के छात्र और जनता मेंसाथ अन्याय ना करें।अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो हम इस आंदोलन को दिल्ली तक ले जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में भी यह आंदोलन को जारी रखेंगे।वही प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और हमारे साथ हजारों कार्यकर्ता आज राजभवन में 5 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करने पहुंचे हैं।इस घेराव से हम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं। और यह मांग करना चाहते हैं,कि नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के छात्रों के साथ अन्याय ना करें।
सभी रहे शामिल:-

एनएसयूआईयों द्वारा किये गए राजभवन घेराव एवं विरोध तथा छात्र किसान अधिकार मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निखिल द्विवेदी मार्च में छात्रों के साथ मौजूद थे।वही अधिकार मार्च में मुख्य तौर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, कोमल अग्रवाल, राकेश पांडे महासचिव नीरज पांडे, आदित्य भगत, प्रतीक सिंह प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा, अख्तर अली, शान सैफी, विवेक यदु, योगेश साहू, लकी मिश्रा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा चेयरमैन तुषार गुहा, प्रवक्ता सौरव सोनकर, सोशल मीडिया चेयरमैन अर्पित परगनिहा जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह, तनी छाबड़ा, रंजीत सिंह जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद कश्यप, बब्बी सोनकर आदि।