सड़क ठेकेदार के खिलाफ जोगी कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

पंडरिया कुकदुर बजाग मार्ग में रोड़ निर्माण को लेकर जोगी कॉग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,प्रदेश अध्यक्ष रवि चद्र्वंशी ने बताया कि 125 करोड़ कि लागत से बनाया जा रहा सड़क वन क्षेत्र अंतर्गत आता है। लेकिन इसको लेकर वन मंत्री अकबर चुप्पी साधे हुए है।

बता दे वन मंत्री श्री अकबर एक बार फिर से सवालों के घेरे में नजर आने लगे है।पूरा मामला पंडरिया कुकदुर का है।जहां उच्च अधिकारी और ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मनमानी को लेकर मोहम्मद अकबर का चुप्पी साधे रहना जोगी कॉग्रेस द्वारा सड़क निर्माण को लेकर मिली भगत की आरोप लगाया जा रहा है।प्रदेश अध्यक्ष रवि ने बताया कि वन अधिनियम 1980 के अंतर्गत स्पष्ट लिखा हुआ है,कि वन छेत्र में कार्य करने के लिए भारत सरकार से लिखित आदेश प्राप्त करना पड़ता है साथ ही उस जमीन मे पेड़ की कटाई होगी तो दूसरे वन छेत्र में पेड़ लगाना आवश्यक है।लेकिन ठेकेदार इस सम्पदा का दोहन करते जा रहे है।

संवाददाता
प्रवीण टाइगर