बड़ी रकम की वसूली करते पकड़े गए पत्रकार और मित्र महिला पत्रकार 95 लाख की वसूल ली थी रकम लेकिन चुका अगला कदम, पूरे वारदात का मास्टरमाइंड अब भी फरार

छत्तीसगढ़ में दो पत्रकारों को बड़ी रकम की वसूली करते पुलिस ने धर दबोचा है।दोनो ही पत्रकार बड़े सफाई से इस वारदात को अंजाम देते रहे।और 95 लाख रुपये की पूरी वसूली कर चुके थे।इस पूरे खेल का भांडाफोड़ तब हुआ जब दोनों पत्रकार पीड़ित से आखरी रकम हासिल करने के उद्देश्य से आखरी कदम बढ़ाया था।
पूरा मामला प्रदेश के मुंगेली जिले का है जहाँ पत्रकार और साथी महिला पत्रकार बड़ी रकम की वसूली करते पकड़े गए।इन दोनों आरोपियों ने मिलकर फाॅरेस्ट अफसर से ब्लैकमेलिंग कर 1.25 करोड़ की वसूली के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दे रहे थे। इन्होंने फारेस्ट अधिकारी रेंजर सीआर नेताम से अब तक 95 लाख रूपए की वसूली कर चुके थे।जानकारी के अनुसार इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड कोई और ही है।जो अब तक फरार है।जो कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में पदस्त अधिकारी बताया जा रहा है।इस पूरे घटना की जानकारी एएसपी अनिल सोनी द्वारा दी गयी।
इस मामले अनिल सोनी ने बताया कि दोनो आरोपी मिलकर अफसर को घोटाले में फंसाने एवं सीबीआई जांच के नाम ब्लैकमेलिंग करते थे। इस ब्लैकमेलिंग के काम को मित्र महिला पत्रकार अंजाम देती थी।आरोपियों ने फॉरेस्ट ऑफिसर से पूरे सवा करोड़ की डिमांड की थी।जिमसें उन्होंने पूरे 95 लाख रुपये की वसूली कर कर चुके थे। रेंजर सीआर नेताम द्वारा इस पूरी घटना की शिकायत पर पुलिस अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।और आरोपियों के आखिरी रकम के
वसूली के मंसूबे को असफल कर आरोपियों को धर दबोचा।इस पूरे वारदात में घटना का मास्टरमाइंड भी शामिल है।जो मौके पर से फरार है।जिसकी खोज जारी है।पुलिस का कहना है,कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी हिरासत में लिया जाएगा।
कौन है मुख्य आरोपी
पुलिस द्वारा की गई जांच के अनुसार दोनो पत्रकारों के साथ एक और आरोपी शामिल है, जो पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।जांच में पुलिस को
पिछले कुछ वर्षों में मुंगेली वन मंडल में हेरफेर दिखाई दी।जिसकी जानकारी रेंजर सीआर नेताम के कुछ आपसी लोगो को भी थी।जिसमे इस वारदात का मुख्य आरोपी सरताज ईरानी भी शामिल है। जो मौके पर ही पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।बरहाल पुलिस मुख्य आरोपी के पड़ताल में जुड़ी है।