रिलीज होने से पहले ही हिट हो गई ‘केजीएफ चैप्टर 2’लोगो मे बढ़ रही उत्सुकता


केजीएफ फ़िल्म को लोगो का खूब प्यार और सपोर्ट मिला वही केजीएफ2 फ़िल्म का लोग बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे है।बता देंकन्नड़ भाषा की ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज ‘केजीएफ’ के पहले चैप्टर को हिंदी पट्टी में मिली कामयाबी ने इसके मेकर्स के हौसले बुलंद कर दिए हैं। फिल्म का सीक्वेल जल्द ही रिलीज होने को है और इसके हिंदी अधिकारों के जो दाम लगे हैं, उसे देखते हुए इस फिल्म को हिंदी में अभी से हिट माना जा रहा है।
दरसल वर्ष 2018 में जब ‘केजीएफ चैप्टर 1’ रिलीज हुई तो इसके देखने वालों के बीच इतना पागलपन नजर नहीं आया, जितना चैप्टर 2 के लिए दर्शकों के बीच बना हुआ है। तब तो इस फिल्म के हिंदी के अधिकार लगभग कौड़ियों के भाव ही खरीद लिए गए थे। लेकिन, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला। निर्माताओं को पता है कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लिए जितनी लोकप्रियता दक्षिण भारत में है।इसी चीज को ध्यान में रखते हुए ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के निर्माताओं ने इसके हिंदी संस्करण में रिलीज करने के अधिकारों का लगभग 90 करोड़ रुपये में सौदा किया है। जानकारी के मुताबिक यह रकम पिछली फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए दी गई रकम से करीब सात गुना ज्यादा है। फिल्म सीरीज का पहला चैप्टर लोगों के लिए नया था इसलिए निर्माताओं को अंदाजा ही नहीं था कि यह फिल्म उत्तर भारत में भी कुछ अच्छा करने में कामयाब रहेगी।
