जाने बॉलीवुड की इस अदाकारा ने कितने फिल्मों को ठुकराया

बॉलीवुड की सुर्खियों में रहने वाली हसीन अदाकार रवीना टंडन को कौन नही जानता।बच्चे-बच्चे तक को रवीना टंडन के गाने मुखाग्र होते थे। आज भी रवीना टंडन मस्त-मस्त गर्ल के नाम से मशहूर हैं। फिल्मों में उनकी अदाकारी के साथ डांस नंबर को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला।26 अक्टूबर 1974 को जन्मीं रवीना ने आज भी फिल्मी करियर में सक्रिय हैं।वो अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं।रवीना की प्रोफेशनल लाइफ एक खुली किताब है लेकिन उनकी पर्सनल हमेशा सीक्रेट रही है।कई बार उनके अफेयर सुर्खियों में छाए रहे लेकिन उनके बारे में ऐसी तमाम चीजें हैं जिसे कम लोग ही जानते हैं।लेकिन आज भी जब रवीना की बात सुर्खियों में होती हैं,तो फैंस द्वारा उन्हें खूब सराहा जाता है।
माँ और पापा का आधार है रवीना का नाम
बॉलीवुड की इस चहिती एक्ट्रेस का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया।

रवीना का फिल्मी कैरियर
रवीना की फिल्मी जगत में जाना और जनता का खूब प्यार पाने तक का सफर रवीना के लिए बहुत ही रोमांचक रहा।रवीना टंडन ने फिल्मों में आने से पहले मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कर के अंडर में काम भी किया।

1991 में फिल्म पत्थर के फूल से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली रवीना ने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराए भी हैं।रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन को ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में रानी मुखर्जी और ‘दिल तो पागल है’ फिल्म में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से रवीना ने वो रोल नहीं किये।यश चोपड़ा की फिल्म डर में लीड रोल रवीना टंडन को मिला था।लेकिन कॉस्ट्यूम की वजह से रवीना ने वो रोल नहीं किया और बाद में उसे जूही चावला ने निभाया।और इस तरह रवीना ने बॉलीवुड के इन रोमांचक फिल्मो को करने से मना कर दिया।