जाने आगे कैसा रहेगा अभिनव और रुबीना का रिश्ता

बिग बॉस सीजन14 के कन्सटेस्टेन रुबीना और हालफिलहाल में बिग बॉस से बेघर हुए अभिनव के तलाक की बात सुर्खियों में है।क्योंकि पहले रुबीना ने कहा था कि दोनो का तलाक होने वाला है।इस बात को लेकर रुबीना के फैंस काफी सिरियस रहते है।वही अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 से हाल ही में बेघर हुए हैंll उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक अब तलाक नहीं लेंगेl उन्हें लगता है कि उनके बीच जो गीले शिकवे थे वो छोटी छोटी बातों को लेकर थी।जिसका हल बातचीत से निकल सकता है।

बिग बॉस पर बड़ी करीबी
दोनो के रिश्ते बिग बॉस के जंग में 1बेहद मजबूत होते नज़र आये।अभिनव और रुबीना के तलाक के मामले पर दिलैक ने बताया था,कि दोनों ने एक-दूसरे को नवंबर तक का समय दिया थाl अगर तब तक कोई मतभेद उभरते हैं तो वह एक-दूसरे को तलाक दे देंगेl हालांकि बिग बॉस के चलते दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए हैंl’ अब टाइम्स ऑफ इंडिया से अपने रिश्ते पर बात करते हुए अभिनव शुक्ला ने कहा, ‘सब कुछ ठीक हैl अब तलाक नहीं हो रहा हैl शो के चलते हम लोग बहुत मजबूत हुए हैंl हमारा रिश्ता बहुत मजबूत हुआ हैंlवही अभिनव के बेघर होने के बाद अब रुबीना जीत के बेहद करीब नज़र आ रही है।इस जीत के लिए पति अभिनव और फैंस दुआ कर रहे हैं और लगातार वोट भी कर रहे हैं।
