जाने सोने चांदी के दामों का ताजा हाल

सोने चांदी के कीमतों की जानकारी प्रतिदिन मिलती है।जिनमे सोने चांदी के कीमतों के हालफिलहाल की जानकारी मौजूद रहती है।बता दें सोने चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है। बाॅन्ड यील्ड में इजाफे ने सोने और चांदी की कीमतों को कम कर दी है। जिसके बाद मार्केट में सोने की बिक्रीदर बढ़ी हुई हैं।

आज के घरेलू मार्केट में एमसीएक्स गोल्ड 0.02 फीसदी गिर कर 47,497 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.34 फीसदी यानी 233 रुपये गिर कर 68,725 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। दिल्ली में गुरुवार को गोल्ड की कीमतें 36 रुपये बढ़ कर 47,509 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर 454 रुपये बढ़ कर 69,030 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। वही ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशक कोई ठोस फैसला नहीं ले पा रहे हैं कि खरीदें या बेच कर निकल जाएं।