जाने किस बात को लेकर भड़के प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे

छत्तीसगढ़ की राजनीतिक सियासत हमेशा गरमाई रहती है।शायद इसका कारण 15 साल के बीजेपी कार्यकाल के बाद अचानक कांग्रेस की जीत हो जाना भी हो सकता है।क्योंकि छोटी छोटी बातों को लेकर भी राजनेताओं के अलग-अलग तेवर देखने को मिलता है।बता दें प्रदेश के कृषि मंत्री के भड़क जाने की खबर खूब चल रही है।तो चलिये आपको बताते हैं।मंत्री जी के गुस्से का कारण बता दें बिलासपुर से हवाई उड़ान सेवा शुरू का श्रेय भाजपा नेताओं को दिए जाने के कारण ही प्रदेश के कृषि, जल संसाधन और संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे भड़क गए हैं।इस बात को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने सोमवार को कहा कि बिलासपुर हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने का श्रेय हमें क्यों नहीं मिलना चाहिए। बिलासपुर को एयरपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले जमीन का आवंटन हमने किया।

आगे कृषि मंत्री ने एयरपोर्ट को बनाने की बात को लेकर कहा कि एयरपोर्ट बनाने के लिए 27 करोड़ रुपए हमने खर्च किए। वह भी केंद्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल हुए बिना। बार-बार हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि एयरपोर्ट बनाने का सारा काम कर दिया है। कृषि मंत्री ने कहा, एयरपोर्ट में राज्य सरकार को जितना देना चाहिए था, उससे ज्यादा पैसा दिया गया है। तो हमें इसका श्रेय तो मिलना ही चाहिए ना।और इसी बात के चलते कृषि मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा।