जाने किस वजह से प्रीति जिंटा ने बनाई बॉलीवुड से दूरी

प्रीति जिंटा बॉलीवुड वर्ल्ड की डिम्पल गर्ल के नाम से जाने जाने वाली अभिनेत्रि है।प्रीति जिंटा बॉलीवुड की पसंदीदा अदाकारा भी है।बता दें एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बॉलीवुड से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं।एक वक्त था जब उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में लिया जाता था।उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि इसके लिए वह किसी की शिकायत नहीं करती हैं।पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा फिल्मों से काफी दूर चली गई हैं. वह लंबे अरसे से बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई दी है। आखिरी बार वह फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में नजर आईं थीं। ये फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

प्रीति जिंटा ने साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसी साल उनकी एक और सुपरहिट फिल्म ‘सोल्जर’ आई. इसके बाद साल 2009 तक कई सुपरहिट फिल्में दी।इसके बाद उन्हें साल 2013 में इश्क इन पेरिस से कमबैक किया लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।इसके बाद उन्होंने साल 2016 में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से अमेरिका में शादी की।

साल 2018 में उन्होंने भैय्याजी सुपरहिट एक बार फिर वापसी की लेकिन ये भी फ्लॉप रही।अब प्रीति जिंटा पूरी तरह से बॉलीवुड से गायब हैं।उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह गायब हैं और खुद के बेचना नहीं चाहती हैं। स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,” मैं एक ऐसी शख्स बिल्कुल नहीं हूं जो किसी भी चीज के लिए शिकायत करने लगूं. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।अगर मैं बॉलीवुड से दूर हूं तो इसकी केवल एक वजह ये कि मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं।