प्रदेश में लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू,1400 सीटों वाली पहली ट्रेन में सफर

प्रदेश में करीब 11 महीनों के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है।ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इस खबर से बड़ी राहत मिली है क्योंकि कोविड-19 के बाद यह निर्णय लिया गया।बता दें राजधानी से पहली लोकल ट्रेन अपने सफर में निकली शुक्रवार को सुबह साढ़े 7 बजे पहली लोकल दुर्ग के लिए रवाना हुई और इसी के साथ लोकल ट्रेनें चलने का सिलसिला शुरू हो गया। कोरोना काल से पहले तक खचाखच भरकर दुर्ग जाने वाली और इससे बुरे हाल में वहां से आने वाली इस ट्रेन में पहले दिन रायपुर से केवल 7 यात्री रवाना हुए, जबकि इसकी क्षमता 1400 सीटों की है।ऐसा इस लिए भी हो सकता है, की बहुत से यात्रियों तक ये जानकारी पहुचीं ही न हो और कोविड संक्रमण के कारण सफर करने में जनता को डर हो।फिलहाल धीरे-धीरे से स्थिति सामान्य हो जाएगी।और यात्री भी ट्रेनों में यत्रा शुरू कर देंगे।

ट्रेन से यात्रा करना मंहगा हो गया है।यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के शुरू होने पर टिकट के दाम बढ़ गया है।
रायपुर से दुर्ग का किराया लोकल में 10 रुपए लगता था, लेकिन स्पेशल लोकल के नाम पर 30 रुपए वसूले गए। राजधानी से शुक्रवार को बिलासपुर और डोंगरगढ़ के लिए भी लोकल ट्रेनें चली हैं।वही खबर आ रही है, की 15 तारीख तक 7 और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।