ईट उद्योगों पर हुई बड़ी कार्यवाही खनन अधिकारी ने उद्योगों पर की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के संभल में ईट उद्योग पर खनन अधिकारी ने छापामारी की है।रॉयल्टी जमा ना होने पर ईट उद्योगों पर बड़ी कार्रवाई की गई।मिली जानकारी के अनुसार ईट उद्योग बिना अनुमति के चल रहे थे।जिस पर बड़ी कार्यवाही हुई और जेसीबी से कच्ची ईटों के भट्टो को तोड़ दिया।बता दे खनन अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुँचकर 5 भट्टों पर की कार्रवाई की।

पूरा मामला संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र का है।जहाँ खनन अधिकारी ने ईट उद्योगों पर छापामारी की है। खनन अधिकारी पुलिस बल के साथ भट्टों पर चेकिंग करने पहुंचे थे। जिसमें 5 भट्टों पर अवैध रूप से ईद निर्माण का कार्य चल रहा था। भट्टों की रॉयल्टी जमा ना होने पर कार्रवाई की गई है।ईट निर्माण का कार्य रुकवाया वही कच्ची ईंटों को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया तीन भट्टे रिठौली के पास और चंदौसी सम्भल रोड के दो भट्टों पर कार्रवाई की गई जब तक रॉयल्टी जमाना हो जाती तब तक भट्टे पर ईद निर्माण का कार्य नहीं किया जाएगा।

संवाददाता
मुबारक अली